समाजवादी पार्टी में अमर सिंह के साथ हो रहे सलूक से पार्टी की सांसद जया प्रदा खफा हैं. रविवार को वो खुल कर अमर सिंह के बचाव में उतर आईं. उनके हमलावर तेवर से मुलायम सिंह यादव भी नहीं बच पाए.