मुसीबत सामने आती है, तो इंसान नए रास्ते खोज लेता है. मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में भी जब लोगों को नदी पार करने का रास्ता न दिखा, तो जुगाड़ ढूंढ लिया. बनाया एक देसी टाइटेनिक और उसी से अब हर रोज सैकड़ों लोगों के साथ बड़ी बड़ी गाड़ियां भी नदी पार कराई जाती हैं.