त्योहार के मौके पर मिलावट की मार इतनी गहरा गई है कि मिठाई खाते वक्त लगता है जैसे जान का जोखिम उठा रहे हों. मध्यप्रदेश के दमोह में जहरीला लड्डू खाने से करीब 200 लोग बीमार पड़ गए. खबर है कि लोगों को प्रसाद में खोए के लड्डू मिले थे, जिन्हें खाकर उनकी हालत बिगड़ गई.