एक साधु के अग्नि समाधि की खबर से हिल गया है मध्य प्रदेश का मुरैना इलाका. खास बात ये है कि पुलिस की आंखों के आगे जल गया एक शख्स और खाकी वर्दी तमाशा देखती रही. सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.