दिल्ली में जमीन की फांस में उलझते दिख रहे हैं दिल्ली के सांसद महाबल मिश्रा. द्वारका इलाके की जमीन को सियासी रसूख के दम पर हथियाने के आरोप लग रहे हैं. बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को घेरना शुरु कर दिया है. विपक्षी पार्टी ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है और दो अगस्त से धरना देने की धमकी दी है.