आरएसएस की सिमी जैसे प्रतिबंधित संगठन से तुलना करनेवाले राहुल गांधी के बयान पर उनकी चाची और बीजेपी नेता मेनका गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. अपने संसदीय क्षेत्र आंवला में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गईं मेनका गांधी ने राहुल गाधी की टिप्पणी पर कहा है कि राहुल का बयान बचकाना है, जिसमें जुबान लम्बी और अक्ल कम वाली बात है.