अहमदाबाद के पास हिम्मतनगर के एक बोरवेल मे गिरे 11 के साल के बच्चे को सही सलामात निकाल लिया गया है. संकीर्तन नाम का ये बच्चा सुबह 11 बजे बोरबेल में गिरा था. इस बच्चे को निकालने में 2 जेसीबी मशीन की सहायता ली गई.