लखनऊ में बटन दबा और पूरे यूपी को मिल गया 6 हजार करोड़ का लॉलीपॉप. ये वो लॉलीपॉप है जो मायावती अपनी जनता को चुनाव से पहले दे रही हैं. बीएसपी के संस्थापक कांशीराम की 5वीं पुण्यतिथि पर मायावती ने पहले उन्हें श्रद्धांजलि दी और फिर लोगों के लिए 6 हजार करोड़ की 484 विकास योजनाओं का उद्धाटन किया. लेकिन विपक्ष ये सवाल खड़े कर रहा है कि ये योजनाएं जनता के लिए हैं या फिर खुद मायावती के लिए.