33 लोगों को डूबते जहाज से बचा लिया गया. पर इस जहाज से निकला 500 टन केमिकल और तेल उत्तर पश्चिम हवाओं के सहारे मुंबई की चौपाटियों की तरफ बढ़ रहा. हाई टाइड इस खतरे को और बढ़ा सकता है. राहत की एक खबर ये है कि जहाज के रिसाव को कोस्टगार्ड ने रोक दिया है. पर जो फैल चुका है वो तो मुसीबत है ही.