मुंबई के चेंबूर इलाके में आज एक कुख्यात अपराधी को मुंबई पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. अपराधी का नाम आनंद धींगरे था. पुलिस के मुताबिक इंगले चेंबूर इलाके में बनी कावेरी बिल्डिंग में रहने वाले बिल्डर विजय भटीजा के घर उगाही की धमकी देने पहुंचा था क्योंकि बिल्डर विजय भटीजा लंबे समय से रवि पुजारी की धमकियों को दरकिनार कर पुलिस के संपर्क में था.