मुंबई के पास नवी मुंबई में आज हुआ एक भयानक हादसा. सुबह एक स्कूल बस में आग लग गई. स्कूल बस बच्चों से भरी हुई थी और जिनमें से कई को खिड़कियों के रास्ते बाहर निकाला गया। लेकिन जब तक सभी को बाहर निकाला जाता 25 बच्चे बुरी तरह झुलस गए.