बिहार में सुशासन का नारा अब मातम में तब्दील होता जा रहा है. नीतीश कुमार जिस बिहार को अपराध-मुक्त कराने का दावा कर रहे हैं, उसी बिहार की एक जेल में डॉक्टर की हत्या कर दी गई. उच्चस्तरीय जांच की पहली फाइल कहती है कि पांच कैदी जिम्मेदार हैं. सवाल ये है कि जिस वक्त कैदी डॉक्टर को पीटकर मार रहे थे, जेल प्रशासन क्या कर रहा था.