नोट फॉर वोट कांड में किसी भी राजनीतिक हस्ती का हाथ नहीं है. ये कहना है दिल्ली पुलिस का. अपनी स्टेट्स रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने यही लिखा है. बिना ये सोचे कि जिनका सियासत से लेना-देना ना हो, वो सांसदों की खरीद-फरोख्त क्यों करेंगे.