scorecardresearch
 
Advertisement

कॉमनवेल्‍थ विलेज में सुरक्षित नहीं खिलाड़ी : ढींढसा

कॉमनवेल्‍थ विलेज में सुरक्षित नहीं खिलाड़ी : ढींढसा

कॉमनवेल्‍थ खेलों से जुड़े एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं. अब खिला‍डि़यों के ठहरने की जगह को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है. कॉमनवेलथ गेम्‍स विलेज के चेयरमैन सुखदेव सिंह डिंडसा ने कहा है कि कॉमनवेल्‍थ विलेज में क्‍वालिटी का ख्‍याल नहीं रखा गया.  सुखदेव सिंह का कहना है कि कलमाड़ी जी ने इस महीने का समय मांगा है, अगर इस माह के अंत तक खिलाडि़यों की सुरक्षा को लेकर कुछ नहीं किया गया, तो वह अपने पद से इस्‍तीफा दे देंगे.

Advertisement
Advertisement