दाल की कीमतें इस कदर बढ़ रही हैं कि लगता है कि इन पर कोई काबू करने वाला ही नहीं। देश भर में जहां भी जाइए दाल की कीमतें आसमान छू रही हैं. आज तक ने लिया भोपाल में एक दुकान का जायजा. अरहर की दाल वहां छियानवे रुपए किलो तक हो गई है.