पुणे में एक हाईप्रोफाइल आर्किटेक्ट ने अपनी प्रेमिका वैशाली का खून कर उसकी लाश को चार फिट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया. लाश के ऊपर बाथटब बना दिया. कहीं कोई सुराग नहीं पर. वैशाली की हत्या के कुछ दिन बाद उसके घर में आया उसी के मोबाइल से एक मैसेज. मैसेज ने हत्यारे को बेनकाब कर दिया.