पुणे की येरवडा जेल, फौलाद जैसी मज़बूत और सुरक्षा के मामले में अव्वल नंबर लेकिन हत्या की सज़ा काट रहा एक क़ैदी सारे सुरक्षा इंतज़ामों को बौना साबित कर वहां से फरार हो गया. उसने दो ताले तोड़े, लोहे की रॉड काटी और 4 दीवारों को लांघा. जेल प्रशासन और सरकार दोनों हैरान हैं.