आज राखी के इंसाफ पर सवाल उठ रहे हैं. आज राखी के इंसाफ दिलाने के तरीके ही कटघरे में है. आज राखी की फटकार एक घर के लिए चित्कार बन गई है. राखी की अदालत में मुजरिम करार हुए एक शख्स की मौत हो गई है. घरवालों का आरोप है कि राखी की फटकार से पूरी तरह टूट चुके इस शख्स ने मौत को गले लगा लिया.