हरियाणा के पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौड़ का बचना अब मुश्किल है क्योंकि रुचिका गिरहोत्रा मामले में अब राठौड़ समेत पांच लोगों के खिलाफ 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. टेनिस खिलाड़ी रुचिका ने 16 साल पहले खुदकुशी कर ली थी और खुदकुशी के लिए उकसाने में राठौड़ को दस साल तक की जेल हो सकती है.