दिल्ली के सिविल लाइन में रहने वाला एक परिवार आईसीयू में जिंदगी मौत के बीच झूल रहा है और इस परिवार पर आई इस आफत के पीछे उस नौकर का हाथ बताया जा रहा है जो घर के लोगों को नाश्ता कराने के बाद सुबह से फरार है. नाश्ते में मिला था जहर और हजारों का माल लेकर नौकर चंपत है.