आप देख चुके हैं कि देशभर में अनाज सड़ रहा है. आप सुन चुके है कि सड़ते अनाजों पर सुप्रीम कोर्ट भी चिंता जाहिर कर चुका है फिर भी देश के कृषि मंत्री को लगता है कि यह सभी आरोप झूठे हैं. पता नहीं या तो पवार खुद सच नहीं देख पा रहे या वह सच नहीं देखना चाहते हैं.