दिल्ली में यमुना का उफान और खतरनाक हो चला है. खतरे की सबसे बड़ी वजह ये है कि सात दिनों से जलस्तर खतरे के निशान से नीचे नहीं गया और दूसरी वजह ये है कि हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे छोड़ा जा रहा है डेढ़ लाख क्यूसेक पानी. डर है कि अगर पानी का स्तर और बढ़ा तो कहीं दिल्ली डूब ना जाए.