गुड़गांव की रहने वाली नेहा दलाल की क्रूज शिप से समंदर में गिरने पर मौत हो गई. ये घटना है बहामस की. नेहा के घर वालों का आरोप है कि इस मौत के पीछे दहेज प्रताड़ना वजह है. लेकिन नेहा के ससुर ने आरोप को गलत बताया है और कहा है कि वो डिप्रेशन की शिकार थी.