एक विषधर आता है, फुफकार मारता है और इंसान की मौत हो जाती है. जी हां राजस्थान के बाड़मेर में एक ऐसे ही खतरनाक सांप का खौफ लोगों के दिलों में दहशत भर रहा है. कहते हैं कि इस अजीबोगरीब सांप ने अब तक सैकड़ों की जान ले ली है जिसमें ज्यादातर छोटे बच्चे हैं. इस सांप के जहर से मौत का सिलसिला जारी है लेकिन इस सांप का रहस्य नहीं सुलझ रहा.