वो हर कीमत पर अमीर बनना चाहता था और इसलिए महज 6 दिन के अंदर उसने मालिक के घर से करोड़ों का माल साफ कर दिया. घटना जयपुर की है, जहां एक नौकर ने माल लेकर चंपत होने के लिए जबरदस्त प्लान बनाया. बोरे में नकदी और गहने भरकर उसने साइकिल पर रखा और रवाना हो गया.