रविवार को एक कार से लाश बरामद होने की खबर ठंडी भी नही पड़ी थी कि दिल्ली में एक और कार में लाश मिली. पूर्वी दिल्ली में एक कार से मिली साउथ दिल्ली के एक कारोबारी की लाश. अब पुलिस मौत की वजह जानने में जुटी है.