बीजेपी के फायरब्रांड नेता और पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी इलाहाबाद में शहीद चंद्रशेखर आजाद की समाधि पर फूल-माला चढ़ाने पहुंचे थे. लेकिन वो शायद भूल गए कि समाधि पर जाने से पहले जूते चप्पल भी उतारे जाते हैं. वरुण चंद्रशेखर आजाद की समाधि पर चप्पल पहने चढ़ गए. इसे देखकर वहां लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.