मुंबई की मेट्रो ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नींद उड़ा दी है. कोलाबा-बांद्रा-चारकोप रूट में पड़ रहा है अमिताभ का ऐतिहासिक बंगला प्रतीक्षा और यहां मेट्रो का मुआयना करते लोग बच्चन के लिए मुसीबत बन गए हैं. मुंबई में रोज सफर करने के लिए उतरने वाले एक करोड़ दस लाख मुसाफिर पूछ रहे हैं कि हमारी सुविधा अमिताभ की असुविधा क्यों बन गयी है.