क्या किसी शख्स के ऊपर ऐसा जुनून सवार हो सकता है कि वो पूरे इत्मिनान के साथ सबके सामने मौत को गले लगा ले. अभी तक तो आप यही सुनते आए होंगे कि ऐसा जुनून कुछ पलों का होता है, लेकिन राजस्थान के टोंक में जो हुआ, वो आपकी त्योरी को पलट देगा.