दिल्ली की सड़क पर आज एक बार फिर कार कब्र बन गई. पंजाबी बाग इलाके में चलती कार से एकाएक आग की लपटें उठने लगीं. आग इतनी तेज़ी से फैला कि उसे चला रहे शख्स को कार से बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल सका. कार के मालिक 50 साल के विपुल की कार में ही जल कर मौत हो गई.