07 अक्टूबर 2024
कल यानी 8 अक्टबूर को 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद हो रहे पहले दो राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों की दस्तक देखने वाला है. एक राज्य है हरियाणा. जहां दस साल से बीजेपी की सरकार रही है. दूसरा राज्य है जम्मू कश्मीर, जहां 2014 के बाद अब विधानसभा चुनाव हुआ है. लेकिन ये मत सोचिए कि खबर सिर्फ दो राज्यों के नतीजे की है। क्योंकि पॉलिटिक्स में दो दूनी पांच भी हो सकता है. देखिए दस्तक