देशतक की शुरुआत सैलाब का सितम झेल रहे बिहार से, जहां कुदरत का कहर 12 जिलों की करीब 10 लाख की आबादी झेलने को अभिशप्त है. बिहार में कोसी, गंडक, बागमती नदियों के साथ साथ कई छोटी नदियां भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. तटबंध टूट रहे हैं. गांव से शहर तक दरिया ही दरिया दिखाई दे रहा है.