scorecardresearch
 
Advertisement

अलीगढ़ हत्याकांड में हैरान करने वाला खुलासा!

अलीगढ़ हत्याकांड में हैरान करने वाला खुलासा!

अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम के हत्याकांड पर पूरे देश का आक्रोश सामने आ रहा है. वहीं, अलीगढ़ पुलिस ने इस मामले में अबतक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें मुख्य आरोपी मोहम्मद जाहिद भी शामिल है. इस मर्डर केस में आज जाहिद की पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस के मुताबिक बच्ची की हत्या गला दबाकर की गई थी और उसके शव को फ्रिज में भी छिपाकर रखने का शक है. देखें वीडियो.

Uttar Pradesh Police has arrested all the four accused in the Aligarh Murder case. The latest updates in this murder case are shocking. Sources say that the forensic examination showed that the body was hidden at a cool place as it had turned darker. Watch the video for full details.

Advertisement
Advertisement