scorecardresearch
 
Advertisement

Amit Shah के Road Show से West Bengal में आएगा सत्ता परिवर्तन?

Amit Shah के Road Show से West Bengal में आएगा सत्ता परिवर्तन?

पश्चिम बंगाल के चुनाव में भले ही अभी वक्त हो लेकिन बीजेपी ने अपना मिशन जोर शोर से चला रही है. जिसे तेजी देने के लिए आज गृह मंत्री अमित शाह ने बोलपुर में रोडशो किया. भीड़ को देखकर रोडशो के बाद अमित शाह ने दावा किया कि बंगाल से दीदी की सरकार जाने वाली है. अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के अपने दौरे के पहले दिन तृणमूल कांग्रेस के सांसद, मंत्रियों को बीजेपी में शामिल करवाकर ममता बनर्जी को झटका दिया. आज उन्होंने ममता के गढ़ में बीजेपी की ताकत दिखाने की कोशिश की. जिस बोलपुर में तृणमूल कांग्रेस पिछले दो चुनाव से जीत रही है. अमित शाह ने वहां रोड शो निकालकर दीदी को सीधी चुनौती दी है. देखें देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement