पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाली है. गृहमंत्री अमित शाह फिलहाल दो दिनों के लिए बंगाल दौरे पर हैं. इस दौरान वो कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और पार्टी को राज्य में मजबूती दे रहे हैं. इस दौरान अमित शाह ने आजतक के साथ खास बातचीत की. अमित शाह ने कहा कि बिहार में फिर से जीतेगी एनडीए. तेजस्वी यादव को बिहार का कुल कितना बजट होता है, ये भी मालूम नहीं होगा. तो बंगाल में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा भी किया. देखें वीडियो.