scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: शहीदों का परिवार मांगे शहादत का बदला

देश तक: शहीदों का परिवार मांगे शहादत का बदला

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 5 बहादुर जवान शहीद हो गए. आंतकियों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हमला किया था. इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. बार-बार दोस्ती का पाखंड करने वाले पाकिस्तान ने एक बार फिर भरोसा तोड़ा है. कल अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में एक बार फिर सीमापार की साजिश का खुलासा हुआ है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें हमारी खास पेशकश देशतक.

Five CRPF jawans were martyred in a terror attack on CRPF patrol party in Anantnag, on Wednesday. The wires of the Anantnag terror attack goes to Pakistan. Pakistan is involved in this terror attack. This is the fourth big terror attack after Imran Khan became the Prime Minister of Pakistan. For more details Watch the video.

Advertisement
Advertisement