बिहार में मुख्यमंत्री तो नीतीश ही होंगे लेकिन में बड़े भाई की भूमिका में आई बीजेपी में कई नए चेहरों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है. तार किशोर प्रसाद को बीजेपी विधानमंडल दल का नेता चुना गया है. रेणु देवी उपनेता बनी हैं. डिप्टी सीएम पद से सुशील मोदी का पत्ता साफ हो गया है. ये बात उन्ही के ट्वीट से साफ हो रही है. बिहार में जहां इस वक्त सुबह से जबरदस्त सियासी हलचल मची है. अबकी बार बिहार में दो डिप्टी सीएम वाली सरकार हो सकती है. नीतीश कुमार कल सीएम पद की शपथ लेंगे लेकिन ये लगभग तय माना जा रहा है कि बिहार में बीजेपी से 2 डिप्टी सीएम हो सकते हैं. एक नाम कटिहार के विधायक तार किशोर प्रसाद का है जिन्हें आज बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है, दूसरा नाम रेणु देवी का है जो बेतिया से बीजेपी विधायक हैं. देखें देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.