ड्रग्स केस में इस वक्त मुंबई में जबरदस्त हलचल चल रही है. ड्रग्स केस में अब बॉलीवुड की टॉप की हीरोइनों की मुश्किल बढ़ती जा रही है. दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने समन भेजा है. इनके अलावा हीरोइन रकुलप्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा को भी एनसीबी ने समन भेजा है. एनसीबी इन सभी से ड्रग्स केस में पूछताछ करेगी. दीपिका से 25 सितंबर को ही जांच एजेंसी सवाल करेगी जबकि सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से एनसीबी 26 सितंबर को पूछताछ करेगी. देखिए देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.