बॉलीवुड की टॉप हिरोइन जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने ड्रग्स केस के सिलसिले में पेश हुईं तो उनकी तैयारियां पूरी थीं. इतनी पूरी कि खुद एनसीबी को बैकफुट पर आना पड़ सकता है. दरअसल दीपिका ड्रग्स चैट केस में बड़ा खुलासा हुआ है. आज तक के पास दीपिका का कबूलनामा है. दीपिका पादुकोण ने कहा है कि सिगरेट को हम माल कहते हैं. माल को कोड लैंग्वेज उन्होंने बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि पतली सिगरेट को हम हैश कहते हैं. मोटी सिगरेट को हम वीड कहते हैं. यह तस्वीर साफ हो गई है कि राकेश अस्थाना क्यों मुंबई पहुंच गए और अपने अधिकारियों को समझाया कि पहले सबूत इकट्ठे करें, फिर कार्रवाई की सोचें.