scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: चीन का वीटो, देश में जंग!

देशतक: चीन का वीटो, देश में जंग!

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन ने अडंगा लगाया और मसूद अजहर ग्लोबल आतंकी घोषित होने से बच गया. लेकिन, भारत में सियासी पार्टियों को एक-दूसरे पर प्रहार के लिए बड़ा मुद्दा मिल गया. कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी की चीन कूटनीति पर सवाल खड़े कर रही है तो बीजेपी ने कहा कि ट्विट से विदेश नीति नहीं चलती. बता दें कि मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने की राह में चीन ने फिर रोड़ा लगा दिया है. इसी के साथ पाकिस्तान ने राहत की सांस ली लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी की उस कूटनीति पर विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिए, जिसमें कभी वो साबरमती कितनारे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को झूला-झूला रहे थे. तो कभी चीन के बुहान में रिश्तों को सींचने की कोशिश कर रहे थे. चीन की इस दगाबाजी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार की कूटनीति पर प्रचंड प्रहार किया.

Rahul Gandhi slammed Narendra Modi government after China blocked the move to ban Jaish e Mohammed chief Maulana Masood Azhar. Congress president Rahul Gandhi tweeted, Weak Modi is scared of Xi. Not a word comes out of his mouth when China acts against India. NoMo's China Diplomacy, Swing with Xi in Gujarat, Hug Xi in Delhi, Bow to Xi in China. Central minister Ravi Shankar Prasad criticised Rahul Gandhi for not knowing how to behave or what to say in diplomatic matters.

Advertisement
Advertisement