एक बॉलीवुड मुंबई में है, जिसे हर कोई जानता है. अब एक-दूसरे बॉलीवुड की पहचान के लिए भी आप तैयार हो जाएं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में ही एक नए बॉलीवुड का पूरा प्लान तैयार कर लिया है. मुंबई में सीएम योगी अपने सपने को साकार करने के लिए फुल एक्शन में हैं. पहले अक्षय कुमार से मुलाकात की और अब कई निर्माता निर्देशकों से भी मिले. योगी अपनी नई फिल्म सिटी के सपने को साकार करने के लिए मुंबई में हैं. उनके मेगा प्लान पर सियासत की लंबी चादर फैल चुकी है. उद्धव सरकार ने खुलकर कह दिया है कि बॉलीवुड को बांटने की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होगी. हालांकि इशारों में जवाब योगी ने भी दिया है. देखिए योगी के प्लान से क्यों और कैसे परेशान है ठाकरे सरकार. देखिए देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.