एक्टर सुशांत सिंह की मौत के मामले में आखिरकार बिहार की नीतीश सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेज दी है. आज सुबह सुशांत के पिता से फोन पर बात करने के बाद नीतीश कुमार ने ये फैसला किया. केस से जुड़े लोगों ने नीतीश के इस कदम का स्वागत किया है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार से जुड़े लोग और शिवसेना दावा कर रही है कि सीबीआई जांच के लिए नीतीश सरकार की सिफारिश का कोई मतलब नहीं है.