scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक : दक्षिण के दंगल में भाई-बहन का दम-खम!

देश तक : दक्षिण के दंगल में भाई-बहन का दम-खम!

राहुल ने दक्षिण के दरवाजे पर खड़े होकर एक नई शुरुआत की है. उन्होने वायनाड सीट से पर्चा दाखिल किया. लखनऊ के बाद ये दूसरा मौका है जब प्रियंका और राहुल गांधी ने एक साथ रोड शो किया है.करीब दो किलोमीटर लंबे रोड शो के जरिए कांग्रेस ने वायनाड में अपनी ताकत दिखाई है. राहुल की रैली चल रही थी तो मुस्लिम लीग के झंडे भी साथ चल रहे थे . हरे रंग के इस झंडे को देखकर भगवा वाले भड़क गए . योगी ने राहुल पर बड़े सवाल खड़े कर दिए. इस पर दिन भर राजनीति चलती रही. आज देशतक में हम वार और पटलवार पर चर्चा करेंगे और साथ ही उत्तर से दक्षिण की राजनीति का समीकरण भी समझाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Congress president and Wayanad UDF (United Democratic Front) candidate Rahul Gandhi filed his nomination papers. He filed the nomination from Wayanad seat. After Lucknow, this is the second time when Priyanka and Rahul Gandhi have done Road shows together. The Congress has shown its strength in Wayanad. While Rahul Gandhi was doing the rally, the flags of Muslim League were also in the rally. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath targeted Rahul Gandhi over his road show and the presence of Muslim league flags in the rally. Watch video.

Advertisement
Advertisement