scorecardresearch
 
Advertisement

ठंड में बेलगाम कोरोना की रफ्तार, Containment zones में बरती जाएगी सख्ती!

ठंड में बेलगाम कोरोना की रफ्तार, Containment zones में बरती जाएगी सख्ती!

कोरोना संक्रमण ने भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया की मुश्किलें बढ़ा दी है. पिछली सर्दियों से कोरोना महामारी ने चीन के रास्ते दुनिया में दस्तक थी. इस साल फिर सर्दियां आ गई लेकिन कोरोना संकट जस का तस बना हुआ है. अब तो हालात और भी बिगड़ने लगे हैं, क्योंकि संक्रमण कम होने के बाद फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. ऐसे में हिंदुस्तान में पाबंदियों का दौर भी लौटने लगा है. एक-एक करके कई राज्यों ने संक्रमण बढ़ता देख सख्ती शुरू कर दी है. दिल्ली सबसे ज्यादा मुश्किल है. कोर्ट भी राजधानी के हालात को भयानक बता चुका है . बढ़ते कोरोना संकट पर क्या है डॉक्टरों की राय, किस तरह से कोरोना चुनौती से देश निपटेगा देश, देखिए देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement