मंगल बेला आई, पहुंतने लगी दवाई. कोरोना के खिलाफ हिंदुस्तान की जंग अब आखिरी चरण में हैं. कोरोना को मात देने का हथियार तैयार है. अब देश के कोने कोने में वैक्सीन पहुंचाई जा रही है. देर रात पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन को भेजने का सिलसिला शुरू हुआ. जिसके बाद आज सुबह से देश के अलग-अलग हिस्सों में खुशियों की वैक्सीन पहुंचने की तस्वीरें आने लगीं. दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और हैदराबाद हर कही वैक्सीन की खेप धीरे-धीरे पहुंच रही है. कोरोना के खिलाफ फाइनल जंग की तारीख 16 दिसंबर मुकर्रर की गई है, जहां से कोरोना लगने की शुरूआत होगी. ट्रायल के बाद अब वैक्सीन पहुंचनी शुरू हो चुकी है. अभी दो स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी मिली है अभी चार वैक्सीन जल्द ही आने वाली हैं. देखें देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.