दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के पार चला गया है, हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और इन बिगड़े हुए हालातों में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने तय किया है कि अब दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों का इलाज होगा, बाहरी लोगों का इलाज केंद्र सरकार के अस्पताल में किया जाएगा. एक बार नहीं, बार बार दिल्ली सरकार ये कहती रही कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार की तैयारी पूरी है, एक महीने आगे की तैयारी है, हर तरह से कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली सरकार तैयार है. लेकिन अब दिल्ली सरकार के सुर बदल गए हैं. दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों का ही इलाज होगा. देखिए देश तक में पूरी रिपोर्ट.