कोरोना से पीड़ित मरीजों की तादाद 480 तक पहुंची चुकी है. पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के मरीजों की तादाद में 85 से ज्यादा का इजाफा हो चुका है. देश के कई राज्यों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे. दफ्तर बाजार बंद हैं, फिर भी लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. देशतक में हम एक दिल्ली की दो अलग तस्वीरें दिखाएंगे. एक तरफ देश के नागरिक कोरोना के साथ जंग के लिए तैयार हैं, तो दूसरी तस्वीर में इस जंग को कमजोर करने वाले गैर जिम्मेदार लोग भी दिल्ली की सड़कों पर बेशर्मों की तरह घूम रहे हैं, जिनके अंदर ना कोरोना का खौफ है और ना ही कानून का डर. देखें देशतक में कोरोना वायरस पर ये रिपोर्ट.