कोरोना को जड़ से खत्म करने का आज शंखनाद हो गया. आज पहले चरण में देश में कोरना का टीका लगाया गया. इस टीकाकरण को देश ने उत्सव की तरह मनाया, पूरे देश में प्रसन्नता इस बात की थी, कि एक अदृश्य महामारी के खिलाफ भारत ने बड़ी तादाद में टीकाकरण करके इतिहास रच दिया. पीएम मोदी ने टीकाकरण की शुरुआत का ऐलान किया. इस ऐतिहासिक मौके पर देश भर में जहां भी टीकाकरण हुआ,वहां आजतक भी मुस्तैदी से तैनात रहा. देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में भी आज टीकाकरण हुआ. यहां हेल्थ वर्कर्स ने कोरोना का टीका लगवाया, टीका लगवाने वालों में खुद एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया भी थे. रणदीप गुलेरिया ने पहले चरण में टीका लगवाकर ये संदेश देने की कोशिश की, कि वैक्सीन से कोई खतरा नहीं है. ये वैक्सीन जीवन रक्षक है और कोरोना को खत्म करने वाली है. देखें देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.