कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर बनी हुई है. पीएम मोदी ने देश में तैयार हो रही कोरोना वैक्सीन का आज जायजा लिया. पीएम मोदी ने तीन वैक्सीन सेंटरों का दौरा भी किया. आज प्रधानमंत्री अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद के वैक्सीन सेंटर पर गए. जहां पर 3 कंपनियां वैक्सीन के फाइनल राउंड के एकदम करीब है. 4 दिन पहले प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी बात कही थी, आज वैक्सीन सेंटर में जाकर करंट सिचुएशन को सीधे वैज्ञानिकों से समझा. उन लोगों से बात की जो वैक्सीन के काम में दिन रात जुटे हुए हैं. मोदी के दौरे से आज वैक्सीन पर क्या बड़ी बातें सामने आई, देखिए बेहद खास कार्यक्रम, देश तक.