ड्रग्स मामले में क्वॉन कंपनी की मैनेजर करिश्मा से एनसीबी की पूछताछ कल भी जारी रहेगी. आज करिश्मा प्रकाश के सामने करीब छह घंटे तक एनसीबी ने सवाल दागे. सूत्रों के मुताबिक दीपिका पादुकोण से करिश्मा का आमना सामना कराया जा सकता है. 2017 में दीपिका, जया और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर चैट हुई थी. देखें देशतक.